By Aajtak.in
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में कुछ विशेष चीजें दिखना शुभ होता है. ऐसे सपने इंसान के अच्छे दिन आने का इशारा देते हैं.
आइए आज आपको बताते हैं कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में किन चीजों का दिखना शुभ माना गया है.
सपने में खुद को घोड़े पर चढ़ता देखना एक शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आपको नौकरी-व्यापार में बड़ी तरक्की मिलने वाली है.
अगर आप सपने में खुद को शीशे में चेहरा निहारते देख रहे हैं तो ये आपके दांपत्य जीवन में खुशहाली आने का संकेत है.
सपने में बाल कटते दिखना योजनाओं के पूर्ण होने का संकेत है. जबकि नाखून कटते दिखना कर्जों से राहत मिलने का संकेत है.
सपने में बारिश दिखने का मतलब किसी पुराने निवेश पर लाभ मिलने से है. ये लाभ रुपये-पैसे या संपत्ति के रूप में मिल सकता है.
सपने में खुद को हाथी पर सवार देखना तरक्की मिलने का संकेत है. खासतौर अगर आपने सफेद हाथी देखा है तो ये किसी बड़ी उपलब्धि का सूचक है.
सपने में शीतलता और शांति का प्रतीक चंद्रमा दिखना भी शुभ है. इसका मतलब है कि बहुत जल्द आपका मान-सम्मान बढ़ने वाला है.