अच्छे दिन आने का संकेत होते हैं ये 5 सपने, पहले से किसी को न बताएं

07 FEB 2025

AajTak.In

Getty images

अक्सर आपने बड़े-बुजुर्गों को कहते हुए सुना होगा कि अच्छा सपना किसी को मत बताओ. इससे वो सपना सच होने की संभावना घट जाती है.

Getty images

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हमें सारे अच्छे सपने लोगों के साथ साझा नहीं करने चाहिए. आइए आपको ऐसे ही कुछ सपनों के बारे में बताते हैं.

Getty images

अगर आपको सपने में भगवान दिखाई देते हैं तो यह इस बात के संकेत हैं कि आपको जल्द ही कोई गुड न्यूज मिलने वाली है.

भगवान का दिखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ऐसा सपना लोगों को बताने से आपके बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं. इसलिए इसे सीक्रेट ही रखें तो अच्छा है.

Getty images

सपने में फलों का बगीचा या फुलवारी दिखाई दे तो इसका मतलब आर्थिक लाभ होने वाला है. इसे कभी दूसरों से साझा नहीं करना चाहिए.

बगीचा या फुलवारी

Getty images

यदि आपको सपने में चांदी से भरा हुआ कलश नजर आए तो समझ लें जल्द आपके अच्छे दिन आने वाले हैं. इस सपने के बारे में पहले से किसी को न बताएं.

चांदी से भरा कलश

अगर आपको सपने में दिखाई देता है कि आपकी मृत्यु हो गई है या फिर किसी और की मृत्यु हो गई है तो इस तरह के सपने को भी किसी के साथ साझा न करें. माना जाता है कि सपने में जिसकी मौत देखी है, उसकी आयु लंबी होगी.

स्वयं की मृत्यु

Getty images

यदि आप सपने में माता-पिता को पानी पिला रहे हैं तो इस बारे में किसी को न बताएं. यह तरक्की का संकेत है, जिसके बारे में पहले से किसी को न बताएं.

माता-पिता को पानी पिलाना

Getty images