28 Jan 2025
AajTak.In
Getty Images
शास्त्रों में ब्रह्म महूर्त को दिन की सबसे उत्तम व शुभ घड़ी माना गया है. आमतौर पर यह समय सुबह 4 बजे से लेकर 5:30 बजे के बीच होता है.
Getty Images
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि ब्रह्म मुहूर्त में आए सपने में कुछ खास चीजों का दिखना बहुत ही शुभ माना जाता है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
Getty Images
यदि ब्रह्म मुहूर्त में आए सपने में आपको पानी का घड़ा दिख जाए तो समझ लीजिए बहुत जल्द आपकी किस्मत चमकने वाली है.
Getty Images
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह अर्थ लाभ यानी कि धन लाभ होने का संकेत है. इसका मतलब है कि जल्द ही आपको अचानक धन लाभ होने वाला है.
Getty Images
ब्रह्म मुहूर्त में आए सपने में अगर आपको कमल का फूल दिखाई दे तो समझ लीजिए मां लक्ष्मी की कृपा आप पर होने वाली है.
Getty Images
यह धनधान्य की प्राप्ति का संकेत हो सकता है. इस तरह के सपने को नजरअंदाज करने की बजाए मन ही मन मां लक्ष्मी स्मरण करें.
Getty Images
सपने में बारिश का दिखाई देना भी बहुत उत्तम माना जाता है. कहते हैं कि सपने में हुई बारिश आपकी कोई बड़ी समस्या हल होने का संकेत है.
Getty Images
या इसका मतलब हो सकता है कि आपकी कोई लंबित योजना गति ले सकती है. आपको कोई रुका या अटका हुआ काम पूरा हो सकता है.
Getty Images