दूसरों से न करें रात में आए ऐसे सपने का जिक्र, हो जाओगे मालामाल

10 mar 2025

By- Aajtak.in

सोते समय इंसान सपने में जिन चीजों को देखता है, उनका कोई न कोई अर्थ जरूर होता है.

स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताया गया है जिनका जिक्र सोकर उठने के बाद किसी से नहीं करना चाहिए.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर इन सपनों के बारे में आप दूसरे को बताते हैं तो यह आपके लिए ही नुकसानदायक हो सकता है. 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में फूलों का बगीचा या ऐसी जगह देखी है तो शुभ है. यह खुशखबरी मिलने का संकेत हो सकता है.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस तरह का सपना अगर देखा है तो किसी से जिक्र न करें. ऐसा करने से आपको सपने का लाभ नहीं मिलेगा.

सपने में धातु का कलश देखना शुभ है. यह सपना धन लाभ होने का संकेत हो सकता है. हालांकि, इसके बारे में भी किसी को न बताएं.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, कुछ लोगों को सपने में देवी-देवता भी नजर आते हैं. अगर ऐसा सपना आता है तो यह शुभ संकेत है.

सपने में देवी-देवताओं को देखने का अर्थ है कि जल्द अच्छा समय आने वाला है. लेकिन इसका जिक्र दूसरे से करने पर नुकसान हो सकता है.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर सपने में अपनी या किसी दूसरे की मौत देखी है तो उसका जिक्र भी कभी किसी से न करें.