बेहद शुभ है सपने में इन 3 जीवों का दिखना, घर आएगी खुशहाली

23 Aug 2024

By- Aajtak.in

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सोते समय सपने में कुछ जीवों का दिखना काफी शुभ माना जाता है. 

सपने में इन जीवों का दिखना शांति, समृद्धि और धन का प्रतीक हो सकता है. यह शुभ होता है.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में हाथी को देखना काफी शुभ संकेत कहा जाता है. आदमी की किस्मत पलट सकती है.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर सपने में हाथी दिख रहा है तो इसका अर्थ है कि किसी जरिए से धन प्राप्त होने वाला है. 

इसके साथ ही कारोबार में उन्नति होगी और समाज में आदमी को खूब मान-सम्मान भी मिलता है.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आप सपने में खरगोश को देख रहे हैं तो यह भी काफी शुभ संकेत कहा जाता है.

सपने में खरगोश देखने का मतलब है कि आपके यश में वृद्धि होने वाली है और पद-प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होती है. 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपको सोते हुए सपने में काला नाग दिख जाए तो यह भी शुभ संकेत कहा जाता है.

काले नाग के दखने का अर्थ है कि आपके धन में वृद्धि हो सकती है और आपकी इच्छाएं जल्द पूरी हो सकती हैं.