17 Feb 2025
By- Aajtak.in
रात को सोते समय इंसान सपने में अलग-अलग चीजों को देखता है. इन चीजों को देखने का अलग-अलग अर्थ भी हो सकता है.
सपने में कुछ चीजों का दिखना शुभ होता है. यह चीजें आप देख रहे हैं तो इसका अर्थ है कि जल्द ही आपका समय बदलने वाला है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, पानी से जुड़ा एक सपना देखना काफी अच्छा संकेत देता है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सोते हुए सपने में अगर कोई साफ पानी का झरना देखता है तो यह शुभ माना गया है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपने सपने में साफ पानी का झरना देखा है तो इसका अर्थ है कि जीवन में बड़ी खुशहाली आ सकती है.
इसके साथ ही सपने में साफ-सफेद पानी वाला झरना गिरते हुए देखने का अर्थ यह भी है कि जीवन में दुखों का अंत होने वाला है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ऐसे सपने को देखने का अर्थ है कि जिस तरह की परेशानियां आपको घेरे हुए हैं, वह जल्द ही दूर हो जाएंगी.
अगर सपने में जो झरना देखा है, उसका पानी गंदा नजर आया हो या पानी गर्म दिखा हो तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाता है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में झरने का पानी गंदा या गर्म नजर आया है तो इसका मतलब जीवन में संकट आ सकते हैं.