ईश्वर हो या पैसे..,ये सपने होते हैं बेहद शुभ, शुरू हो जाता है अच्छा समय

18 JAN 2025

aajtak.in

सोते समय सपने देखना एक सामान्य अनुभव है, और सपनों में विभिन्न चीजों का नजर आना भी आम बात है.

हालांकि, स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने में दिखाई देने वाली चीजों का कोई न कोई विशेष अर्थ होता है. कुछ सपनों को अत्यंत शुभ माना जाता है, जबकि कुछ को अशुभ. 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने व्यक्ति को उसके अतीत और भविष्य से जुड़ी जानकारियां प्रदान करते हैं। हालांकि, अधिकतर सपने जागने के बाद याद नहीं रहते.

तो आइए स्वप्न शास्त्र के मुताबिक जानते हैं कि कौन से सपने बेहद शुभ होते हैं जिनको देखने से किस्मत चमक जाती है.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, गुलाब का सपना देखना एक शुभ संकेत माना जाता है. यह दर्शाता है कि जीवन में खुशियां आने वाली हैं और सफलता आपके कदम चूमेगी.

गुलाब

सपने में ईश्वर का दर्शन होना संकेत देता है कि व्यक्ति भक्ति के मार्ग पर अग्रसर है. साथ ही, यह इस बात का प्रतीक है कि जीवन की सभी कठिनाइयां शीघ्र ही समाप्त हो जाएंगी.

ईश्वर का दिखना

सपने में उल्लू दिखना शुभ माना जाता है, क्योंकि उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन कहा गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, उल्लू का सपना आने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और यह आर्थिक समृद्धि का संकेत भी देता है.

उल्लू दिखना

सपने में झाड़ू देखना अत्यंत शुभ माना जाता है. झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसा विश्वास है कि झाड़ू का सपना आने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. 

झाड़ू