अच्छा समय आने से पहले सपने में दिखते हैं ये संकेत, जीवन में आती हैं खुशियां

22 sep 2024

aajtak.in

सोते समय अक्सर सपने देखना एक आम बात है और सपने में बहुत सारी चीजें देखना भी सामान्य बात है.

लेकिन, स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में कोई न कोई चीज दिखने का कोई मतलब होता है. कुछ सपने बड़े ही शुभ माने जाते हैं और कुछ सपने अशुभ.

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने व्यक्ति को उसके भूत और भविष्य काल से अवगत कराते हैं. साथ ही अक्सर सपने आंख खुलने के बाद याद नहीं रहते हैं.

तो आइए स्वप्न शास्त्र के मुताबिक जानते हैं कि कौन से सपने बेहद शुभ होते हैं जिनको देखने से किस्मत चमक जाती है.

सपने में झाड़ू दिखना बहुत ही शुभ होता है. झाड़ू का ही रूप मानी जाती है. ऐसा माना जाता है कि झाड़ू दिखने से घर में मां लक्ष्मी का वास होगा. और आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी. 

झाड़ू

सपने में उल्लू दिखना भी अच्छा माना जाता है. उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, उल्लू का सपना आने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. साथ ही उल्लू दिखना आर्थिक समृद्धि का संकेत भी है.

उल्लू दिखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, गुलाब का सपना भी अच्छा संकेत होता है. इसका मतलब है कि जीवन में खुशियों का प्रवेश होने वाला है. साथ ही, जीवन में खूब सफलता मिलेगी.

गुलाब

ईश्वर का सपने में दिखने का मतलब होता है कि व्यक्ति भक्ति की राह पर बढ़ रहा है. साथ ही जीवन की सभी मुश्किलें समाप्त होने वाली हैं.

ईश्वर का दिखना