छपरा की इस लड़की ने गाया छठ का फेमस गीत, हुआ वायरल...जानें कौन है ये 'बिहारी' सिंगर

4 Nov 2024

Credit: Instagram

छठ पूजा 5 नवंबर से शुरू है और बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड में इसे महापर्व के रूप में मनाया जाता है.

Credit: Instagram

छठ पूजा के करीब आते ही सोशल मीडिया पर काफी सारी रील्स वायरल हो रही हैं.

Credit: Instagram

इन रील्स में एक काफी प्यारा छठ गीत 'जोड़े-जोड़े फलवा...' भी है जिसे किसी लड़की ने गाया है.

Credit: Instagram

बता दें कि इस गाने को स्वाती मिश्रा ने गाया है. उन्होंने 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' भजन भी गाया था जिसे पीएम मोदी ने ट्वीट भी किया था.

Credit: Instagram

अब ऐसे में सब ये जानना चाह रहे होंगे कि आखिर ये स्वाति मिश्रा हैं कौन? तो बता दें कि स्वाति बिहार के सारण जिले के छपरा सदर प्रखंड के माला गांव की रहने वाली हैं.

Credit: Instagram

स्वाति मिश्रा ने क्लासिकल सिंगिंग भी सीखी है. वह स्टेज शो भी करती हैं. 

Credit: Instagram

छपरा से ही पढ़ाई करने के बाद उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से क्लासिकल म्यूजिक सीखा था.

Credit: Instagram

स्वाति कीबोर्ड आर्टिस्ट और तबला वादक भी हैं. उन्होंने पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री और बायोलॉजी में बैचलर्स डिग्री ली है.

Credit: Instagram

वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उनके भोजपुरी गाने भी काफी पसंद किए जाते हैं.

Credit: Instagram