कोहली के तन-मन पर है अध्यात्म की छाप, शरीर पर गुदे ये 5 टैटू हैं गवाह

सुमित कुमार

विराट कोहली की शानदार 76 रन की पारी के दम पर टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप 2024 के फाइनल में द. अफ्रीका को 7 रन से हराया और तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी.

इसके बाद कोहली ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. कोहली ने बरसों तक खेल के साथ-साथ आध्यात्म और संस्कृति को भी अपने अंदर संजोकर रखा है.

किंग कोहली के तन-मन पर हमेशा से आध्यात्म की छाप रही है. उनके शरीर पर गुदे 5 टैटू खुद इस बात के गवाह हैं.

विराट कोहली ने अपने बाएं बाजू पर कैलाश पर्वत पर ध्यान में लीन भगवान शिव का टैटू गुदवाया है, जिसकी पृष्ठभूमि में मानसरोवर है.

भगवान शिव

किंग कोहली के बाएं कंधे पर 'ओम' का चिह्न बना हुआ है. सनातन परंपरा में ॐ को पवित्र और सर्वश्रेष्ठ चिह्न माना गया है. ॐ के उच्चारण में संपूर्ण ब्रह्मांड का ज्ञान छिपा है.

ओम

विराट कोहली वृश्चिक लग्न के जातक हैं, इसलिए उन्होंने अपने दाएं हाथ पर वृश्चिक (स्कॉर्पियो) राशि का भी टैटू बनवा रखा है.

वृश्चिक

कोहली के बाएं कंधे पर एक आंख का निशान है जिसे वो ईश्वर की आंख कहते हैं, क्योंकि वो हर चीज देखने में सक्षम है. यह इंसान को सही रास्ता दिखाती है.

गॉड आई

कोहली ने अपने कंधे के पास एक मठ (मोनेस्ट्री) का भी टैटू बनवाया हुआ है. यह बौद्ध धर्म को मानने वाले साधकों का एक पवित्र स्थान है.

मठ

Credit: National Geographic Mega Icons