जिस देश पर है चीन की बुरी नजर, वहां बन गया पहला हिंदू मंदिर

जिस देश पर है चीन की बुरी नजर, वहां बन गया पहला हिंदू मंदिर

Representational Image

पूर्वी एशिया के ताइवान में हिंदू देवी-देवताओं का पहला मंदिर बनकर तैयार हो गया है. शनिवार को ताइवान के ताइपे शहर में इस मंदिर का उद्घाटन हुआ.

Representational Image

हिंदू देवी-देवताओं का यह मंदिर दोनों देशों के लोगों के बीच बेहतर संबंधों के मद्देनजर एक मील का पत्थर साबित हो सकता है.

हिंदुओं का यह मंदिर ताइवान में करीब दो दशक से रह रहे भारतीय प्रवासी और भारतीय रेस्त्रां के मालिक एंडी सिंह आर्या के प्रयासों का नतीजा है.

Representational Image

ताइवान के पहले हिंदू मंदिर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. इसके प्रवेश द्वार पर 'सबका मंदिर- इंडियन टेम्पल (ताइवान)' लिखा है.'

मंदिर के अंदर कई हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है. यहां भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मी की प्रतिमाएं हैं.

मंदिर में भगवान शिव का प्रतिमाविहीन चिह्न शिवलिंग भी स्थापित किया गया है. शिवलिंग के बगल में नंदी और भगवान गणेश बैठे हुए हैं.

इसके ठीक आगे शेर पर सवार मां दुर्गा की प्रतिमा भी स्थापित है. इसके नीचे एक दान पात्र भी बनाया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताइवानी लोग इस हिंदू मंदिर को भारत-ताइवान के सांस्कृतिक संबंधों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बता रहे हैं.

Representational Image

बता दें कि चीन दशकों से ताइवान पर अपना हक जमाता आया है. लेकिन ताइवान खुद को स्वतंत्र देश मानता है.