किचन में रखे तवे में छिपा है आपकी किस्मत का राज 

By: Pooja Saha 29th August 2021

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किचन की अहम भूमिका होती है.

किचन में रखा तवा आपकी किस्मत बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है.

आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार तवा रखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

 रोटी बनाने से पहले तवे को धोकर इस्तेमाल करें.

रोटी बनाने से पहले तवे पर जरा सा नमक डालें. ध्यान रखें कि नमक में थोड़ा सा भी कोई भी मसाला ना मिला हो. 

ऐसा करने से राहु के अशुभ प्रभाव से बचा जा सकता है. 

सबसे पहले रोटी जानवर या पक्षी के लिए निकालें. इससे घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. 

तवे को किसी ऐसे स्थान पर रखें जहां कोई बाहरी व्यक्ति इसे ना देखे.

तवे को कभी भी उल्टा न रखें. 

 रोटियां बनाने के बाद तवे को हमेशा बाईं तरफ रखें.

गरम तवे पर कभी भी पानी नहीं डालना चाहिए.

गरम तवे पर पानी डालने से निकलने वाली छन्न की आवाज घर के व्यक्तियों के जीवन में मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.

जब तवा ठंडा हो जाए तो उस पर नमक और नींबू रगड़ना चाहिए. ऐसा करने से किस्मत भी चमकती है. 

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...