ज्योतिष शास्त्र में हथेली देखकर भाग्य बताया जाता है. इंसान कितना पढ़ेगा या कितना अमीर होगा, ये सब बातें हाथ की लकीरों में छिपी हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंसान के कान की बनावट भी भाग्य और व्यवहार से जुड़ी अहम बातें उजागर करती है. आइए जानें कैसे...
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के कान बड़े होते हैं, वो बेहद शांत और स्थिर स्वभाव के होते हैं. ऐसे लोगों में भरपूर आत्मविश्वास होता है.
ऐसे लोग आसानी से हार मानने वालों में से नहीं होते हैं. मुसीबत की घड़ी में ये कभी पीठ नहीं दिखाते. इनके जीवन में पैसे और शोहरत की कभी कमी नहीं रहती है.
वहीं, छोटे कान वाले लोग थोड़े शर्मीले स्वभाव के होते हैं. ऐसे लोगों को परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना ज्यादा रास आता है.
वैसे तो ये बहुत ज्यादा बात करने वाले नहीं होते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर अपनी बात कहने से कभी पीछे नहीं रहते हैं.
ऐसे लोग बेहद समझदार और तर्क के आधार पर फैसले करने वाले होते हैं. ये भावनाओं में बहने वालों में से नहीं होते हैं.
ये लोग बेहद लचीले और नाकामयाबी से उबरकर आगे बढ़ने का जज्बा रखते हैं. इन्हें पता है कि जिंदगी में आगे बढ़ना खुद के हाथ में है.
कान का निचला हिस्सा जब W शेप में होता है तो इसे प्वॉइंटेड कान कहते हैं. ऐसे लोग सहज और कल्पनाओं में जीने वाले होते हैं.
ऐसे लोग दुनिया को हमेशा अलग ही नजरिये से देखते हैं. ये बेहद बुद्धिमान, महत्वकांक्षी और बेझिझक अपनी बात कहने वाले होते हैं.