हर इंसान चाहता है कि उसके घर में सुख और शांति बनी रहे ताकि उसका परिवार खुश रहे.
साथ ही घर को शुद्ध रखना भी सबसे जरूरी होता है. जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार न हो.
सद्गुरु ने कुछ ऐसी बातों का वर्णन किया है, जिससे घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है.
आइए सद्गुरु जी से जानते हैं घर को शुद्ध करने सबसे खास उपाय कौन से हैं.
घर की बनावट सबसे जरूरी होती है. घर की अलग अलग बनावटें अलग तरह की ऊर्जा संरचना का निर्माण करती हैं. ये ऊर्जा संरचनाएं अगर तीव्र हो जाएं तो जीवन की हर स्थिति में ये रुकावटों का रूप भी ले सकती हैं.
ऐसे में कुछ खास चीजें जैसे चंदन या साम्ब्रानी घर में जलाई जा सकती है. सद्गुरु के मुताबिक, साम्ब्रानी अगरबत्ती का प्राकृतिक रूप है.
घर में हमेशा एक दीपक जलाए रखना जरूरी होता है. दरअसल, घर में दीपक जलाने से पूरा घर शुद्ध रहता है. मन शुद्ध रहता है.
साथ ही घर में कोई नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होगा. शरीर भी शुद्ध रहता है.
घर में पूजा करवाने से घर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए घर में मां भैरवी की पूजा सबसे महत्वपूर्ण है.
मां भैरवी की पूजा से घर शुद्ध हो जाएगा और घर से बुरी शक्तियां दूर हो जाएंगी.