जयाकिशोरी ने बताई जीवन की ये 3 खास बातें, जो बदल देंगी आपकी जिंदगी 

जयाकिशोरी ने बताई जीवन की ये 3 खास बातें, जो बदल देंगी आपकी जिंदगी 

हम हमेशा सोचते हैं कि जीवन में अगर कुछ बड़ा करना है तो बड़ी चीजों पर ही ध्यान देना चाहिए.

लेकिन यह पूरा सच नहीं, बल्कि जीवन में अगर हमें कुछ बड़ा हासिल करना है तो हमें छोटी चीजों पर ध्यान देना चाहिए.

छोटी छोटी हरकतों और आदतों पर ध्यान देना चाहिए. अपनी गलतियों पर गौर करना चाहिए. 

आइए कथावाचक जया किशोरी जी से 3 बातों के बारे में जानते हैं जो जीवन को बदल देंगी.

कई बार हम गुस्से में किसी को कुछ भी कह देते हैं, हम बाद में सोचते हैं कि हमें इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए थी.

गुस्से में कोई जवाब ना दें

इसलिए, जब भी गुस्सा आए खुद को शांत करने की कोशिश करें. इससे रिश्ते टूटने से बच जाते हैं.

हम हमेशा सुनते हैं कि किसी चीज की आदत हानिकारक है. इसी तरह ज्यादा खुशी में लिया हुआ फैसला भी हानिकारक हो सकता है.

खुशी में किसी से वादा न करें

इसलिए, खुशी में किसी से वादा न करें. हो सकता है आप वो निभा ही न पाएं. 

जब तक दिमाग संतुलित न हो फैसले न लें. ज्यादा दुख में लिए गए फैसले भी आपको परेशानी में डाल सकते हैं.

दुख में कोई फैसला ना लें

इसलिए, हर फैसला सोच समझकर लें और धैर्यपूर्वक हर बात पर विचार करें.