ये 4 गलतियां मनुष्य को कर सकती हैं बर्बाद, प्रेमानंद महाराज ने बताया

8 dec 2024

aajtak.in

सनातन धर्म के अनुसार, धरती पर जो भी व्यक्ति पाप करता है उसको दंड तो भोगना ही पड़ता है. कई बार छोटी सी भूल भी व्यक्ति को तबाह कर सकती है.

वहीं, वृंदावन के जाने माने गुरु श्री हित प्रेमानंद महाराज ने भी मनुष्य को कुछ गलतियों से आगाह किया, जिसका आगे चलकर उसको दंड भोगना पड़ सकता है.

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, ' व्यक्ति को जीवन में 4 बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. चाहे कोई भी परिस्थिति आ जाए.'

' व्यक्ति को पराई स्त्री से संबंध नहीं बनाने चाहिए, मांस नहीं खाना चाहिए, शराब नहीं पीनी चाहिए और जुआ नहीं खेलना चाहिए. '

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, ' अगर व्यक्ति ये पाप करेगा तो ईश्वर एक न एक दिन दंड जरूर देंगे. फिर वो चाहे कितना भी दान-पुण्य कर ले या कुछ भी कर ले. '

' क्योंकि वह व्यक्ति जहां भी जाएगा उसकी बुद्धि भ्रष्ट होगी. धीरे धीरे उसके सभी कार्य अपराध ही बन जाएंगे. '

फिर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, '  हर व्यक्ति से प्रार्थना है कि सुखपूर्वक जीओ और आनंदपूर्वक जीओ. मृत्यु जब आए उसका स्वागत करो और भगवान के धाम में पहुंचो. '

' ऐसा कोई भी पाप मत करो की भगवान आपसे नाराज हो जाए और आप जीवन भर पाप के भागीदार बन जाएं. '