मां लक्ष्मी जिन लोगों से नाराज होती हैं, उनके हाथ में चाहकर भी पैसा नहीं टिकता है. इसका जिक्र खुद चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में किया है.
चाणक्य कहते हैं कि इंसान की 5 बुरी आदतों से मां लक्ष्मी जल्दी रुष्ट हो जाती हैं. ऐसे लोग हमेशा गरीब रहते हैं. आइए वो बुरी आदतें जानते हैं.
रसोई गैस पर भूलकर भी जूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए. चूल्हे के ऊपर या आस-पास जूठे बर्तन रखने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
मां लक्ष्मी को साफ-सफाई अत्यंत प्रिय है. इसलिए चाणक्य कहते हैं कि गंदगी रखने वालों के घर मां लक्ष्मी का कभी आगमन नहीं होता है.
जिन लोगों की वाणी कठोर होती है, मां लक्ष्मी उनसे हमेशा नाराज रहती हैं. ऐसे लोग मेहनत के बावजूद आर्थिक तंगी से घिरे रहते हैं.
जो व्यक्ति छल-कपट और बुरे कार्यों में लिप्त रहता है, उसे कभी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद नहीं मिलता है. ऐसे लोग हमेशा बर्बाद रहते हैं.
शाम के वक्त घर में झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. जिन घरों में शाम को झाड़ू लगाई जाती है, वहां कभी धन नहीं टिकता है.
शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करें. उन्हें शंख, कौड़ी, कमल का फूल, अर्पित करें. 'ॐ लक्ष्मी नम:' मंत्र का जाप करें.