By: Aaj Tak

ये 5 बुरी आदतें इंसान को बनाती हैं बदनसीब


हर व्यक्ति में अलग आदतें होती हैं. क्या आप जानते हैं कि हमारी हर अच्छी-बुरी आदत का ग्रहों के साथ सीधा कनेक्शन होता है.


अच्छी आदतों से हमें मान-सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होती है. वहीं, बुरी आदतों के कारण हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. 


आइए आज आपको ऐसी पांच बुरी आदतों के बारे में बताते हैं, जो इंसान के दुर्भाग्य या बदनसीबी का कारण बन सकती हैं.


नाखून चबाना कुंडली में सूर्य के कमजोर होने का संकेत है. कहते हैं कि नाखून चबाने वालों को जीवन में बहुत बदनामी झेलनी पड़ती है.

नाखून चबाना


पैर जमीन पर घसीटकर चलना भी बहुत अशुभ समझा जाता है. यह बुरी आदत दांपत्य जीवन की मधुरता को नष्ट कर सकती है.

पैर घसीटकर चलना


रसोई में डिब्बे और बर्तन बिखेरकर रखना भी एक बहुत बुरी आदत है. इससे अनावश्यक धन की बर्बादी होती है और जीवन में कंगाली आती है.

अव्यवस्थित किचन


जो लोग रास्ते में थूकते चलते हैं, उनका चन्द्रमा या शुक्र पाप ग्रहों से पीड़ित होता है. ऐसे लोगों को हमेशा धन का नुकसान होता है.

रास्ते में थूकना


खाना खाने के बाद जूठे बर्तन छोड़ने से चंद्रमा और शनि रुष्ट हो जाते हैं. ये एक बुरी आदत तरक्की की राह को ज्यादा मुश्किल बनाती है.

जूठे बर्तन छोड़ना