तुरंत छोड़ दें माता लक्ष्मी को नाराज करने वाली ये 5 आदतें, हो जाएंगे कंगाल

By Aajtak.in

सनातन धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. देवी लक्ष्मी जिस घर में रहती है, वहां कभी धन, सुख-संपन्नता की कमी नहीं होती.

कहते हैं कि लक्ष्मी जी कुछ बुरी आदतों से रुष्ट हो जाती हैं और घर छोड़कर चली जाती हैं. ऐसे घरों में हमेशा धन का संकट रहता है.

घर में दीपक, बाती या लालटेन को कभी फूंककर नहीं बुझाना चाहिए. ऐसा करने वालों पर कभी देवी लक्ष्मी प्रसन्न नहीं होती हैं.

दीपक

शास्त्रों में नाखून चबाना बहुत बुरी आदत बताई गई है. कहते हैं कि जो लोग हर वक्त नाखून चबाते हैं, उनके घर कभी लक्ष्मी नहीं आती है.

नाखून

जिस घर में महिलाओं या बड़े-बुजुर्गों का अपमान होता है, ऐसे घरों में भी लक्ष्मी के कदम नहीं पड़ते हैं. ये बुरी आदत तुरंत बदल लीजिए.

अपमान

जिस घर में लोग भोजन बीच में छोड़कर उठ जाते हैं या खाने के बाद जूठे बर्तनों को लापरवाही से छोड़ देते हैं, वहां कभी लक्ष्मी नहीं आती है.

भोजन

जो लोग सुबह सूर्योदय के बाद देर तक सोए रहते हैं, ऐसे घर में कभी लक्ष्मी का प्रवेश नहीं होता है. सवेरे जल्दी उठने की आदत डालें.

नींद

धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तुलसी के सामने दीपक जलाएं. मंदिर में श्रीयंत्र स्थापित करें और श्री सूक्त का पाठ करें.

उपाय