व्यक्ति को ये आदतें कर देती हैं बर्बाद, प्रेमानंद महाराज ने बताया

8 JAN 2025

aajtak.in

कुछ आदतें ऐसी होती हैं, जो इंसान का हमेशा नुकसान करती हैं. और उन आदतों का दुष्परिणाम भविष्य में भोगना पड़ता है. 

वहीं, वृंदावन-मथुरा के जाने माने उपदेशक प्रेमानंद महाराज ने बताया कि व्यक्ति को कुछ गलतियों से सावधान रहना है.

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, 'रोजाना हर व्यक्ति को दिन की शुरुआत में संकल्प लेना चाहिए कि किसी पराई स्त्री को गलत नजरों से नहीं देखना है.'

' नियम बना लो कि कभी शराब नहीं पीनी है और मांस से बचना है. किसी व्यक्ति के साथ अहित व्यवहार नहीं करना है. '

आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं,  'जब व्यक्ति ये सब बातें मानेगा तभी उसे ईश्वर का आशीर्वाद मिलेगा. वरना वह व्यक्ति जीवनभर दुख भोगेगा. '

'क्योंकि गलत आचरण वाला व्यक्ति ज्यादा समय के लिए प्रसन्न नहीं रहता है, थोड़े समय बाद उसे भी गलतियों का एहसास होने लगता है.'

फिर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'इन गलत कामों की जगह सिर्फ भगवान के नाम का कीर्तन करो और ऐसा करने से सभी पाप नष्ट हो जाएंगे. '

'शराब पीना या मांस खाना महापाप है इसलिए जीवन में प्रसन्न रहने के लिए ईश्वर का आश्रय लो. '