By: Aajtak.in



गरीबी की चौखट पर ला देती हैं ये 5 गलतियां, भूलकर भी न करें ऐसा काम


कई बार छोटी-छोटी गलतियां ही आपको बड़ा नुकसान पहुंचा देती हैं




वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के उत्तर पूर्व यानी ईशान कोण में कभी न रखें कूड़ेदान

मान्यता है कि अगर इस दिशा में हुआ कूड़ेदान तो घर में नहीं होता है धन आगमन

अगर घर के नल से टपकता रहता है पानी तो आपके लिए है ये बहुत खराब 


घर की टोंटी से पानी बहना माना जाता है अशुभ, इससे होती है धन खर्च में बढ़ोतरी

घर में कभी भी पश्चिमी दिशा में ना हो आपका रसोई घर, ऐसा हुआ तो नहीं होती आय में बरकत

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की तिजोरी की दिशा का भी है आपके जीवन पर असर 



अगर तिजोरी का मुख उत्तर दिशा की ओर से है तो मां लक्ष्मी का घर में होता है आगमन



घर में कभी न रखें टूटा हुआ बेड या पलंग, ऐसा करने से घर में आती है आर्थिक तंगी