09 Novemeber 2021 By: Sachin Dhar Dubey

छठ पूजा के दौरान ना हो जाए भूल, रखें ध्यान

छठ पूजा सूर्य देव की उपासना कर उनकी कृपा पाने के लिए की जाती है. ऐसी मान्यता है कि सूर्य देव की कृपा से घर में धन-धान्य का भंडार रहता है. 

छठी माई संतान प्रदान करती हैं. सूर्य जैसी श्रेष्ठ संतान के लिए भी ये उपवास रखा जाता है. 

छठ पूजा को सबसे कठिन व्रत माना जाता है, क्योंकि इसके नियम बहुत कठोर होते हैं. 

यहां हम आपको उन गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें छठ पूजा के दौरान करने से बचना चाहिए.

सूर्य भगवान को जिस बर्तन से अर्घ्य देते हैं, वो चांदी, स्टेनलेस स्टील, ग्लास या प्लास्टिक का नहीं होना चाहिए. 

छठ पूजा का प्रसाद उस जगह पर नहीं बनाना चाहिए जहां खाना बनता हो. पूजा का प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर ही पकाएं. 

वहीं छठ व्रतियों को बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए. व्रत करने वाली महिलाओं को फर्श पर चादर बिछाकर सोना चाहिए. 

बिना हाथ धोए पूजा के किसी भी सामान को न छुएं. बच्चों को छठ पूजा का प्रसाद जूठा न करने दें जब तक छठ पर्व संपन्न ना हो जाए. 

छठ पूजा में व्रत रख रहे लोगों को अपशब्दों और अभद्र भाषा का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. 

 अगर आप व्रती हैं, तो बिना सूर्य को अर्घ्य दिए जल या भोजन ग्रहण न करें. 

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...