भाई दूज के दिन भूलकर भी ना करें ये गलतियां

5th Novemeber 2021 By: Sachin Dhar Dubey




भाई दूज भाई-बहन का त्योहार है. मान्यता है कि भाई दूज के दिन भाई को लंबी उम्र के साथ सुख संपन्नता का आशीर्वाद भी मिलता है. 

गोवर्धन पूजा के अगले दिन मनाए जाने वाले इस त्योहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. 

मान्यता के अनुसार, जो भी भाई इस दिन अपनी बहन का आतिथ्य स्वीकार करेगा, उसके भाई को किसी प्रकार से यम का भय नहीं रहेगा. 


इस दिन भाई बहनों के घर जाकर भोजन करते हैं और बहनें अपने भाई को यमदेव के प्रकोप से बचाने के लिए उनका तिलक करती हैं.

यहां हम उन चीजों के बारे में बता रहे  हैं, जिन्हें भाई दूज के दिन करने से बचना चाहिए.

भाई दूज के दिन भाई अपनी बहन के घर जाते हैं. इस दिन भाई को बहन के होते हुए अपने घर पर भोजन नहीं करना चाहिए.

यदि बहन के पास पहुंचना संभव न हो सके तो गाय के नजदीक बैठकर भोजन करें.

भाई दूज के दिन भाई को बहन से झूठ नहीं बोलना चाहिए. ऐसा करने से यमराज का प्रकोप झेलना पड़ सकता है.

भाई दूज के दिन नॉन वेज का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, इस दिन शराब भी नहीं पीनी चाहिए. ऐसा करने से यम देव के प्रकोप को झेलना पड़ सकता है.

भाई दूज के दिन बहनों को भाई का तिलक करने से पहले कुछ भी ग्रहण नहीं करना चाहिए. भाई दूज के दिन बहनों को अपने भाई की पसंद का ही खाना बनाना चाहिए.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...