व्यक्ति के जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है.
घर बनवाने से लेकर इसकी सजावट करने तक वास्तु की अहम भूमिका होती है.
वास्तु नियमों का पालन न करने पर इसका सीधा प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ सकता है.
आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें घर के आसपास रखने से वास्तु दोष होता है.
घर के आसपास गंदा पानी न बहने दें. इससे घर में नकारात्मकता आती है और मान-सम्मान कम होता है.
घर के बगीचे में कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए. इससे धन-धान्य में कमी आ सकती है.
घर के आसपास कूड़ा फेंकने से या कूड़ेदान रखने से आर्थिक परेशानी हो सकती है.
घर के आसपास पत्थरों का जमा होना परेशानी का प्रतीक है. इससे धन हानि हो सकती है.
घर के बाहर बिजली के खंभों का होना अशुभ होता है. इससे आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
मुख्य द्वार से ऊंची सड़क होने से आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है .
घर के आगे बड़े या घने पेड़ लगे होना वास्तु दोष माना जाता है. इससे घर में पॉजिटिव वाइब्स का प्रवाह रुक जाता है.
घर के आगे से बेल का ऊपर चढ़ना अशुभ होता है. इससे शत्रुओं की संख्या बढ़ती है और धन हानि के योग बन सकते हैं.
घर में दूध निकलने वाले पौधे का होना खराब वास्तु का प्रतीक है.