बेडरूम में नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, लाती हैं धन हानि और दुर्भाग्य 

वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है. इसके जरिए हम अपने घर में एक खुशनुमा माहौल कायम कर सकते हैं और नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते हैं.

PC: Getty

अगर घर का वास्‍तु सही हो तो पर‍िवार में सुख-शांत‍ि बनी रहती है. इसके ल‍िए जरूरी है क‍ि घर के कमरों और उनमें रंगों का इस्तेमाल भी सोच-समझकर क‍िया जाए. 

PC: Getty

इसके साथ ही कमरे में सजाने वाली चीजों का भी ख्‍याल रखा जाए ताक‍ि आपके घर और जीवन में पॉजिटिविटी भरी रहे. 

PC: Getty

वास्‍तुशास्‍त्र में ऐसी ही कुछ चीजों का ज‍िक्र म‍िलता है ज‍िन्‍हें भूलकर भी बेडरूम में नहीं रखना चाहिए. मान्‍यता है क‍ि ये वस्‍तुएं अशुभ होती हैं.

PC: Getty

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में कभी भी झाड़ू, कड़ाही, च‍िमटा, तवा और डस्‍टब‍िन भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. इससे जातक के जीवन में परेशानियां आती हैं और धन के आगमन में भी बाधा उत्‍पन्‍न होती है. 

PC: Getty

बेडरूम में किसी भी देवी-देवता की क्रोधित तस्वीर भी नहीं लगानी चाहिए. वहां पूजा का स्थान भी नहीं बनाना चाहिए.

PC: Getty

बेडरूम में किसी जंगली जानवर की आक्रामक  तस्वीर भी लगाना अच्छा नहीं माना जाता है.

PC: Getty

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार, बेडरूम में कांटेदार पौधा नहीं रखना चाहिए. अगर क‍िसी कपल की मैर‍िड लाइफ में टेंशन चल रही है तो भूलकर भी ऐसा पौधा,  फिर चाहें वह शोपीस ही क्‍यों न हो, उसे भी ना रखें.

PC: Getty

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार, बेडरूम में हर वक्त जूठे बर्तन पड़े रहना भी अच्छा नहीं माना जाता. इससे जातक के जीवन में धन संबंधी द‍िक्‍कतें आ सकती हैं.

PC: Getty

इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषियों, पंचांग, प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं और धर्मग्रंथों समेत सूचना के विभिन्न माध्यमों से ली गई है. यह जानकारी, सामग्री, गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.

PC: Getty