वैदिक ज्योतिष के अनुसार, हर राशि का कोई न कोई स्वामी तो होता ही है. वहीं, ग्रहों के अलावा देवी देवताओं की कृपा भी राशियों पर रहती है.
ज्योतिष शास्त्र में कुबेर देवता को धन का देवता कहा जाता है.
कहते हैं कि जब भी किसी पर कुबेर देवता की कृपा रहती है तो उस जातक को जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होती है. साथ ही धन से जुड़ी समस्याएं भी समाप्त हो जाती हैं.
ज्योतिषियों की मानें तो, धन के देवता कुबेर की कुछ प्रिय राशियां हैं. तो आइए जानते हैं कि उन राशियों के बारे में.
वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं और शुक्र देवता धन और दौलत के कारकग्रह माने जाते हैं. इसलिए, इन पर कुबेर देवता की कृपा बरसती है.
कुबेर देवता वृषभ वालों की सभी आर्थिक समस्याएं समाप्त करते हैं. साथ ही वैभव और सुख समृद्धि प्राप्त होती है.
इस राशि के स्वामी चंद्रमा हैं. कर्क राशि भी कुबेर देवता को बहुत ही प्रिय है. इनके जीवन में धन की कभी कमी नहीं रहती है. ये लोग हर चुनौती को पार कर लेते हैं. साथ ही, कर्क वाले जीवन में खूब पैसा कमाते हैं.
धनु राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. इन राशियों की ज्यादातर रुचि निवेश के क्षेत्र में होती है. इस राशि के लोग जितनी ज्यादा मेहनत करते हैं उतना ही लाभ कमाते हैं.