पर्स में ये 3 चीजें रखने से कभी नहीं रहती पैसों की कमी
07 सितंबर 2022वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में तीन खास चीजें रखने से कभी नहीं होती पैसों की कमी. मां लक्ष्मी भी रहती हैं प्रसन्न.
पर्स में सोने या पीतल का एक वर्ग रखें. इसे गंगाजल से धोकर बृहस्पतिवार को पर्स में रखना शुभ होता है.
पर्स में अपनी राशि की वस्तुएं रखें. राशि से संबंधित रंग की कोई वस्तु या उसकी कोई प्रतीकात्मक चीज भी रख सकते हैं.
पर्स में कौड़ी या गौमती चक्र भी रख सकते हैं. कौड़ी या गौमती चक्र रखने से लक्ष्मी-कुबेर की कृपा रहती है.
पर्स में कभी भी बहुत ज्यादा कागज न रखें. बहुत ज्यादा कागज रखने से धन का खर्च अधिक होता है.
अपने पर्स में कभी भी बिल या खर्चों की लिस्ट नहीं रखनी चाहिए. इससे भी धन का संतुलन बिगड़ता है.
पर्स में अपने गुरु या देवी देवताओं के चित्र न रखें. ऐसा करना बहुत अशुभ माना जाता है.
पर्स में रुपये, पैसे ठीक से रखने चाहिए. मोड़कर, ठूंसकर रुपये न रखें. हमेशा सिक्कों को नोट से अलग ही रखें.