ये 3 चीजें इंसान को कर देती हैं बर्बाद, खाली हो जाते हैं धन के भंडार

आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जिनके पास पहले धन और ऐश्वर्य की कमी नहीं थी, लेकिन फिर तंगहाली, अवनति ने अचानक उन्हें कंगाल कर दिया.

Credit: Getty images

ज्योतिषविदों ने इंसान की बर्बादी की तीन मुख्य वजह बताई हैं. आइए जानते हैं कि वो कौन सी गलतियां हैं, जो इंसान को अचानक कंगाल बना देती हैं.

Credit: Getty images

आपके मित्र, प्रेमी प्रेमिका और सहयोगी आपके भाग्य पर काफी असर डालते हैं. आपके भाग्य पर आपके पति या पत्नी सबसे ज्यादा असर डालते हैं. 

संगति दोष

Credit: Getty images

संगति पर ध्यान न देने से आपका भाग्य बिल्कुल उल्टा हो सकता है. संगति के कारण भाग्य ख़राब होने पर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

Credit: Getty images

आप जिस तरह की सोच रखते हैं, उसी तरह की तरंगे आपको प्रकृति से मिलती हैं. हमेशा नकारात्मक सोचने से आपको नकारात्मक चीजें ही मिलेंगी.

नकारात्मक विचार

Credit: Getty images

नकारात्मकता का संचार बढ़ने से आपके काम बिगड़ने शुरू हो जाते हैं. नकारात्मक विचारों से परेशान होने पर नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए.

Credit: Getty images

किसी का अधिकार छीनना, बेवजह नुकसान पहुंचाना या धोखा देने से इंसान का भाग्य बिगड़ता है. कुंडली में राहु या बुध का प्रभाव अधिक होने पर लोग ऐसा करते हैं.

धोखा देना

Credit: Getty images

ऐसे में जब शनि, बृहस्पति या शुक्र की दशा आती है तो व्यक्ति का बुरा समय शुरू हो जाता है. व्यक्ति आर्थिक मोर्चे पर कंगाल हो जाता है. सेहत खराब रहने लगती है.

Credit: Getty images

ऐसी अवस्था में आपको गजेंद्र मोक्ष का पाठ करना चाहिए. अधिक से अधिक पीपल या बरगद के पौधे लगवाएं. शनिवार को किसी निर्धन को भोजन कराएं.

Credit: Getty images