ज्यादातर लोग अपने भविष्य के बारे में जानने के इच्छुक रहते हैं.
आपके शरीर के अंगों के रंग, आकार, शेप के जरिए भी आपके बारे में बहुत सी बातों का पता लगाया जा सकता है.
सामुद्रिक शास्त्र की मदद से व्यक्ति के अंगों से उसके जीवन में छुपे कई राज और भविष्य का पता लगाया जा सकता है.
अंगूठे की बनावट और आकार से आपके बारे में कई तरह के राज खुल सकते हैं.
ये लोग किसी भी परिस्थिति में खुद को ढाल लेते हैं. यह जिद्दी नहीं होते. इनके मन में जो होता है उसे यह मुंह पर बोल देते हैं.
लचीला अंगूठाये लोग काफी निर्भीक और साहसी होते हैं. ये रिस्क लेने से नहीं घबराते. लक्जरी लाइफ जीने में यकीन रखते हैं.
पतला अंगूठा
इन्हें खुद पर भरोसा नहीं होता. जल्दी भरोसा नहीं करते. किसी भी बात को दिल पर ले जाते हैं. साथ ही प्रतिभा के धनी होते हैं.
ये लोग काफी साहसी होते हैं. इन्हें सफलता पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. ये लोग हर परिस्थिति में खुद को ढाल लेते हैं.
लंबा और पतला अंगूठा
ये लोग काफी स्वार्थी होते हैं. इन्हें सिर्फ अपनी चीजों से मतलब होता है. ये हर समय अपने फायदे का सोचते हैं.
ऊपरी भाग से मोटा अंगूठा