अंबानी के घर के गेट पर बना है ये खास प्रतीक, जानिए इससे जुड़े रहस्य

By Aajtak.in

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी रचाने जा रहे हैं. हल्दी-मेहंदी के बाद बीते दिन एंटीलिया में खास पूजा रखी गई.

Credit: Instagram

अनंत-राधिका की शादी से पहले बुधवार को अंबानी परिवार ने माता की चौकी और शिव-शक्ति पूजा रखी, जिसमें बॉलीवुड सितारों ने भी शिरकत की.

Credit: Instagram

पूजा से सभी के लुक खूब वायरल हो रहे हैं, लेकिन इनके साथ ही एक और खास चीज सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.

Credit: Instagram

यह खास चीज एंटीलिया के गेट पर बना भगवान तिरुपति बालाजी का तिलक है, जो Y के आकार का है. यह तिलक गुलाबी और बैंगनी रंगों के फूलों से बनाया गया है.

Credit: Instagram

बता दें, अनंत और राधिका पिछले साल सगाई के बाद तिरुपति बालाजी माथा टेकने गए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि यह तिलक भगवान तिरुपति में दोनों की गहरी आस्था को दर्शाता है.

Credit: Instagram

तिरुपति बालाजी मंदिर भारत के चमत्कारी और रहस्यमयी मंदिरों में से एक है. यह मंदिर केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुमला पर्वत पर स्थित है.

Credit: Instagram

भगवान तिरुपति को दो आकार के तिलक लगाए जाते हैं. पहला Y आकार का जिसे 'थेंगलाई' कहते हैं और दूसरा U आकार का जिसे 'वाडाकलाई' कहा जाता है. 

Credit: Instagram

भगवान तिरुपति के तिलक के आकार पर 90 के दशक से विवाद चल रहा था, जो सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर फैसला सुनाया था.

Credit: Instagram

सुप्रीम कोर्ट ने तय किया था कि भगवान तिरुपति को महीने में 15 दिन U आकार का और अगले 15 दिन Y आकार का तिलक लगाया जाएगा.

Credit: Instagram