अक्टूबर का आखिरी सप्ताह कल से शुरू, इन 4 राशियों में बने उन्नति और धन प्राप्ति के योग

22 OCT 2023

शारदीय नवरात्रि के समापन पर नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है. नया सप्ताह 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक रहने वाला है.

टैरो कार्ड रीडर दिशा भटनागर का कहना है कि अक्टूबर का यह नया सप्ताह चार राशियों के लिए शुभ नजर आ रहा है.

जबकि कुंभ और मिथुन राशि के जातकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. आइए जानते हैं कि नया सप्ताह सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.

मिथुन- व्यवसाय में उन्नति होगी. यदि आप जॉब ढूंढ रहे हैं तो वो आपको मिल सकती है. अपना धैर्य ,आत्मबल और विश्वास बनाए रखें.

Cards:-Three of Wands,Adya Kali

कर्क- आपका अच्छा समय प्रारंभ हो चुका है. व्यवसाय में उन्नति होगी और आर्थिक मजबूती आएगी. धनधान्य में वृद्धि होगी.

Cards:- Three of Pentacles, Chandrashekhar

किसी बड़े और अनुभव भी व्यक्ति की सलाह और सहायता आपको आगे बढ़ाने में करेगी. बड़े, बुजुर्गों के आशीर्वाद से रुके काम बनेंगे.

सिंह- इस सप्ताह किसी नए कार्य की शुरुआत हो सकती है. इस सप्ताह निवेश के लिए भी स्थिति बेहद अनुकूल रहने वाली है.

Cards:- The Fool, Brahmchari

कन्या- आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. किसी महिला की सहायता से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी.

Cards:- Queen of Wands, Tripurasundari Devi

घर में उत्सव का माहौल रहेगा. खुशियों की दस्तक होगी. पेशेवर और निजी जीवन में बेहतर संतुलन स्थापित कर पाएंगे.