फॉलो करें ये 10 वास्तु टिप्स, घर में रहेगी खुशहाली 

By: Pooja Saha 5th August 2021

सकारात्मक ऊर्जा यानी पॉजिटिविटी से घर में खुशहाली आती है. 

ऐसे में आइए जानते हैं टॉप 10 वास्तु टिप्स...

तिजोरी या अलमारी का दरवाजा उत्तर की ओर खुलना शुभ माना जाता है. अलमारी के पास झाड़ू या गंदा सामान न रखें.

हफ्ते में एक दिन (गुरुवार छोड़कर) पानी में नमक मिलाकर घर में पोछा लगाएं. ऐसा करने से सारे दोष दूर होते हैं. 

घर के उत्तर-पूर्व की दिशा के कोने में कांच की बोतल में नमक भरकर रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है. 

जिस घर में आप सोते हैं उस घर में कभी भी मंदिर नहीं रखना चाहिए. किचन में मंदिर रखना अशुभ माना जाता है.

बाथरुम यूज करने के बाद दरवाजों को कभी खुला नहीं छोड़ना चाहिए. इससे निगेटिव ऊर्जा आने का खतरा है.

वास्तु में किचन या बाथरूम के नल से पानी टपकते रहने को भी अशुभ माना गया है.

घर के उत्तर या पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाने घर में सुख-शांति आती है और पारिवारिक विवाद दूर होते हैं.

वास्तु में सोते समय आईने में अपनी परछाई पड़ना भी शुभ नहीं माना जाता. इससे पति-पत्नी के बीच क्लेश होता है.

घर में कहीं भी टूटा हुआ शीशा हो तो उसे तुरंत फेंक दें. इससे नेगेटिविटी आती है.

घर में कांटों वाले पौधे नहीं लगाने चाहिए.

धर्म की और भी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...