सूर्य-शनि-बुध का त्रिग्रही योग, इन 3 राशियों की बढ़ने वाली है मुश्किल

20 Jan 2025

AajTak.In

27 फरवरी को बुध मीन राशि में गोचर करेंगे, जो 7 मई तक इसी राशि में रहेंगे. इस बीच 14 मार्च को सूर्य और 29 मार्च को शनि देव भी मीन राशि में गोचर करेंगे.

Getty Images

इस प्रकार 29 मार्च को मीन राशि में सूर्य, बुध और शनि देव एकसाथ होंगे, जिससे त्रिग्रही योग का निर्माण होगा. जो कि 3 राशियों की मुश्किल बढ़ाएगा.

वृषभ- व्यापारियों का मन परेशान रहेगा. जिन लोगों की नई नौकरी लगी है, उन्हें संभलकर रहना होगा. वाद-विवाद से दूर रहें.

शादीशुदा कपल के बीच गलतफहमियां बढ़ेंगी. दांपत्य जीवन में खटास पड़ सकती है. माता-पिता के साथ भी अनबन हो सकती है.

Getty Images

कुंभ- कारोबारियों की चिंता बढ़ेगी, क्योंकि अचानक उनकी आर्थिक स्थिति में गिरावट आ सकती है. नया निवेश करने से बचें.

नौकरीपेशा जातकों को करियर में प्रमोशन या नई नौकरी के अवसर नहीं मिलेंगे. इस कारण वो आने वाले दिनों में थोड़ा परेशान रहेंगे.

Meta/AI

मीन- मीन राशि के जातकों की आने वाले दिनों में चिंता बढ़ सकती है. व्यापार में बड़ा घाटा होने की संभावना है.

उम्रदराज जातकों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य खराब रहेगा. नया घर या वाहन खरीदने की योजना बिगड़ सकती है.

Getty Images