By: Aaj Tak

तुला राशि वालों के हाथ में क्यों टिकता है पैसा, जानें सीक्रेट


तुला राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है. यह वायु तत्व प्रधान लग्न है. ज्योतिष शास्त्र में तुला राशि वालों को व्यवहारिक रूप से खास माना गया है.


तुला राशि वाले चतुर, रणनीतिकार और आयोजक प्रवृत्ति होते हैं. आइए इस राशि के लोगों की खूबियों और कमियों के बारे में जानते हैं.


तुला राशि के लोग सौंदर्य प्रिय और शौकीन स्वभाव के होते हैं. सामान्य तौर पर कला, कानून, राजनीति या शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत होते हैं.

तुला राशि वालों की खासियत


इस राशि के जातक आय और व्यय में संतुलन बनाए रखने में माहिर होते हैं. उनके हाथ में पैसा टिकने का यही सबसे बड़ा सीक्रेट है.


ये लोग भयंकर मूडी स्वभाव के होते हैं. अपने आदर्शों के कारण कभी-कभी तानाशाह हो जाते हैं. दिखावे में काफी धन खर्च कर डालते हैं.

कमियां और समस्याएं


इन्हें दूसरों की वजह से नुकसान झेलना पड़ता है. जीवनसाथी कठोर और उद्यंड स्वभाव का मिलता है. पूजा उपासना में लापरवाही करते हैं.


तुला राशि के जातक पूजा उपासना या ध्यान में लापरवाही न करें. इस राशि के जातक सोच-समझकर और कुंडली मिलाकर ही विवाह करें.

कैसे बेहतर बनाएं जीवन?


दूसरों के चक्कर में अपना धन और समय बर्बाद न करें. सलाह लेकर एक नीलम धारण करें. सप्ताह में एक दिन अन्न का दान करें.