तुलसी का पौधा लगभग हर घर में पाया जाता है. तुलसी का पौधा बुध का प्रतिनिधित्व करता है, जो भगवान कृष्ण का एक स्वरूप माना गया है.
ज्योतिष के अनुसार, घर में रखी तुलसी का पौधा भविष्य में आने वाली परेशानियों का संकेत दे सकती है. आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में.
अगर घर में रखा तुलसी का पौधा अचानक से सूख जाए तो यह भविष्य में आने वाली परेशानियों का संकेत हो सकता है.
माना जाता है कि अगर तुलसी का पौधा सूख जाए तो यह इस बात का संकेत है कि भगवान विष्णु की कृपा आपके घर पर नहीं है.
अगर घर में तुलसी का नया पौधा लगाने पर यह कुछ ही दिन में सूख जाए तो इसका मतलब है कि आपके घर में पितृ दोष है.
पितृ दोष की वजह से घर में बार-बार लड़ाई झगड़े होते हैं.
इसके अलावा, घर में तुलसी का पौधा सूखने का अर्थ है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है.
ज्योतिष के अनुसार, यदि आपके घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा अचानक से हरा-भरा हो जाए या ज्यादा घना दिखने लगे तो इसे शुभ माना जाता है.
घर में रखे तुलसी के पौधे को रोज पानी देने से भगवान विष्णु और लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
तुलसी के पौधे की नियमित पूजा करने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है.
तुलसी के पौधे को पश्चिम दिशा की तरफ रखना ज्यादा शुभ माना जाता है.