वास्तु शास्त्र के अनुसार, आंगन में तुलसी का पौधा होने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भी तुलसी का पौधा भगवान विष्णु का बेहद प्रिय माना गया है. इसकी पूजा करने से जीवन में खुशहाली आती है.
हालांकि, इसके लिए कुछ विशेष नियमों का पालन करना भी जरूरी है. इन नियमों में चूक से घर की सुख-समृद्धि छिन सकती है.
तुलसी के पास जूते-चप्पल रखना तुलसी का अपमान करना है. इससे घर में दरिद्रता आ सकती है. इसलिए तुलसी के आस-पास चप्पल-जूते नहीं रखने चाहिए.
कभी भी तुलसी के गमले में शिवलिंग नहीं रखना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिव जी को तुलसी से दूर रखा जाता है.
वास्तु के अनुसार, तुलसी के पास कांटेदार पौधा होने से घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं. इससे परिवार के सदस्यों का जीवन कष्टकारी हो सकता है.
तुलसी का पौधा बेहद ही पवित्र और पूजनीय है. इसलिए तुलसी के पास झाड़ू को रखने से बचना चाहिए.
तुलसी के पास झाड़ू रखने से घर में आर्थिक समस्याओं और कष्टों का प्रभाव पड़ सकता है.
तुलसी के पौधे के पास कूड़ा-करकट या कूड़ेदान को नहीं रखना चाहिए. इससे भगवान विष्णु क्रोधित हो सकते हैं.