तुलसी में अचानक आए ये 3 बदलाव हैं धनवान होने का इशारा, फौरन कर लें ये एक काम

12 DEC 2023

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पूजनीय और पवित्र माना गया है. कहते हैं कि जिस घर में तुलसी की विधिवत पूजा होती है, वहां हमेशा मां लक्ष्मी का वास होता है.

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पूजनीय और पवित्र माना गया है. कहते हैं कि जिस घर में तुलसी की विधिवत पूजा होती है, वहां हमेशा मां लक्ष्मी का वास होता है.

मान्यताओं के अनुसार, अगर तुलसी का पौधा अचानक हरा हो जाए तो बड़ा ही शुभ संकेत होता है. इसका अर्थ होता है कि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसने वाली है.

तुलसी का हरा होना

यह आर्थिक मोर्चे पर लाभ और संपन्न होने का इशारा हो सकता है. आपको अनायास धन की प्राप्ति हो सकती है. आय के स्रोत बढ़ सकते हैं.

यदि तुलसी के पौधे के आस-पास अचानक से छोटी-छोटी दूर्वा उग जाए तो समझ लीजिए कि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने वाला है.

तुलसी के पास दूर्वा उगना

दूर्वा भगवान गणेश को अति प्रिय है. आपको लक्ष्मी-गणेश की संयुक्त पूजा करने से भी विशेष लाभ मिल सकते हैं.

तुलसी के पौधे पर समय से पहले मंजरी आना बहुत शुभ होता है. तुलसी में मंजरी उगना धन और समृद्धि की ओर संकेत देता है.

समय से पहले मंजरी उगना

तुलसी की मंजरी निकलने पर इन्हें उतार लें. इससे तुलसी का बोझ कम होता है. फिर मंजरी को गंगाजल में मिलाकर घर में छिड़काव करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है.

जरूर करें ये एक काम

Credit: Getty Images