तुलसी पूजा में 5 गलतियां पड़ती हैं भारी, नाराज होकर घर से चली जाती हैं धनलक्ष्मी

तुलसी पूजा में 5 गलतियां पड़ती हैं भारी, नाराज होकर घर से चली जाती हैं धनलक्ष्मी

Aaj Tak

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है. ऐसी मान्यताएं हैं कि तुलसी में स्वयं देवी लक्ष्मी का वास होता है.

जिस घर में रोज तुलसी पूजन होता है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती. ऐसे लोग हमेशा मालामाल रहते हैं.

लेकिन तुलसी पूजन में जरा सी गलती भारी पड़ सकती है. आपकी एक छोटी सी गलती से देवी लक्ष्मी रुष्ट होकर घर से जा सकती है.

1. यदि आप रोज तुलसी पूजन करते हैं जल चढ़ाते हैं तो ध्यान रखें कि रविवार और एकादशी के दिन तुलसी को जल नहीं चढ़ाते हैं.

2. यदि आप शाम के समय तुलसी की पूजा करते हैं तो इसके पौधे को स्पर्श बिल्कुल न करें. इससे भी देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

3. ऐसी मान्यताएं हैं कि तुलसी पूजन के समय महिलाओं को बाल खुले नहीं रखने चाहिए. तुलसी पूजा के समय बालों को बांधकर रखें.

4. कुछ लोग तुलसी को चुनरी ओढ़ाने के बाद उसे बदलते नहीं हैं, जबकि अन्य देवी-देवताओं की तरह तुलसी के वस्त्र भी बदलने चाहिए.

5. तुलसी में जल अर्पित करने के बाद परिक्रमा करना न भूलें. तुलसी में जल देने के बाद कम से कम उसकी 3 बार परिक्रमा जरूर करें.