24 Dec 2024
AajTak.In
Getty Images
सनातन धर्म में हर साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाने की परंपरा है. कहते हैं कि इस दिन तुलसी पूजन से मां लक्ष्मी की कृपा होती है.
Getty Images
ज्योतिषविदों का कहना है कि तुलसी पूजन के दिन लोगों को कुछ विशेष गलतियां करने से बचना चाहिए. ये गलतियां लक्ष्मीजी को रुष्ट कर सकती हैं.
1. अगर तुलसी पूजन दिवस पर आप तुलसी पूजा करते हैं तो ध्यान रखें कि शाम के वक्त तुलसी को स्पर्श न करें. सूर्यास्त के बाद इसके पत्ते कभी नहीं तोड़ने चाहिए.
2. तुलसी पूजा करते समय महिलाओं को अपने बाल कभी खुले नहीं रखने चाहिए. तुलसी पूजा के समय महिलाओं को बाल बांधकर रखने चाहिए.
3. तुलसी दिवस के दिन भगवान विष्णु को तुलसी दल का जरूर लगाएं. आप किसी प्रसाद में तुलसी के पत्तों का प्रयोग करके भी भोग लगा सकते हैं.
तुलसी दल लेने के लिए सर्वप्रथम तुलसी को प्रणाम करें. फिर कोमलता के साथ इसकी पत्तियां तोड़ें. तभी भगवान तुलसी दल को स्वीकार करेंगे.
4. तुलसी पूजन के बाद इसकी परिक्रमा करना न भूलें. तुलसी पूजा के बाद कम से कम तीन बार तुलसी की परिक्रमा जरूर करें.
5. कुछ लोग तुलसी को चुनरी ओढ़ाने के बाद बदलते नहीं हैं, जबकि इसे बदलते रहना चाहिए. ये काम तुलसी दिवस के दिन किया जाए तो और भी शुभ होगा.