तुलसी में निकली मंजरी से आज कर लें ये एक काम, बढ़ने लगेगा बैंक-बैलेंस

25 Dec 2024

AajTak.In

हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी के समान माना जाता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि तुलसी के पौधे में स्वयं धन की देवी लक्ष्मी का वास होता है.

आइए आज आपको तुलसी में निकली मंजरी के कुछ ऐसे दिव्य उपाय बताते हैं, जिनके प्रयोग से धनधान्य में वृद्धि होती है.

मंजरी तुलसी के पत्तों के बीच में निकलती है. मान्यताएं हैं कि तुलसी के पौधे में मंजरी उगे तो उसे उतार देनी चाहिए. इससे तुलसी का बोझ कम होता है.

क्या है मंजरी?

तुलसी की मंजरी को उतारकर कुछ विशेष उपाय करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और धनधान्य में वृद्धि होती है.

1. कहते हैं कि श्री हरि भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है. इसलिए इसकी मंजरी श्री हरि को अर्पित करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

उपाय

2. यदि आप घर में कलह से परेशान हैं तो गंगाजल में तुलसी की मंजरी मिलाकर पूरे घर में छिड़कें. इससे घर में छिपी नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है.

3. रुपये-पैसे की समस्याओं के लिए हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी को मंजरी अर्पित करें. ये उपाय करने वालों के घर कभी धन की कमी नहीं रहती है.

4. लाल रंग के कपड़े में मंजरी लपेटकर तिजोरी या धन के स्थान पर रखने से भी घर के धन की स्थिति में सुधार होता है.