4 Feb 2025
Aajtak.in
सर्दी के मौसम में लोग पौधों को कम ही पानी देते हैं. नतीजन पेड़-पौधे सूखने लगते हैं और उनकी शाखाएं-पत्तियां कमजोर पड़ने लगती हैं.
Getty Images
घर-आंगन में लगे तुलसी के मामले में भी ऐसा ही देखा जाता है. बहुत से लोग तुलसी का सूखना अपशकुन की निशानी भी मानते हैं.
Getty Images
हालांकि ज्योतिषविद इस बात से असमहत हैं. उनका कहना है कि सूखी हुई तुलसी में भी दिव्यता के संपूर्ण गुण शामिल होते हैं.
Getty Images
1. ज्योतिषविदों की मानें तो सूखी हुई तुलसी की पत्तियां लाल कपड़े में बांधकर धन के स्थान पर रखना उत्तम होता है. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
Getty Images
सूखी तुलसी के पत्तों की महक आपके घर में सुख-संपन्नता के संचार को बढ़ावा देती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. गरीबी दूर होगी.
2. यदि आपने घर में बाल गोपाल की स्थापना की है तो रोज सुबह जल में तुलसी की सूखी पत्तियां डालकर उनकी प्रतिमा को स्नान कराएं. शुभ परिणाम मिलेगा.
Getty Images
3. भगवान विष्णु को भी तुलसी की पत्तियां अत्यंत प्रिय हैं. आप किसी मिष्ठान में इसे मिलाकर भगवान को भोग लगा सकते हैं.
Getty Images
तुलसी की एक पत्ती का इस्तेमाल करीब 15 दिन तक भगवान श्री कृष्ण के भोग लगाने वाले प्रसाद में किया जा सकता है.