खरमास में भूलकर भी न करें तुलसी से जुड़ी ये गलती, आ जाएगी कंगाली

16 दिसंबर से खरमास शुरू होने जा रहा है. खरमास के दिनों शुभ कार्यों को करने पर प्रतिबंध होता है.

हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार, खरमास के दिनों में पूजा-अर्चना करने से कोई रुकावट नहीं है.

खरमास के दिनों में नकारात्मक प्रभाव ज्यादा होता है, इसलिए इन दिनों तुलसी को जल चढ़ाना अच्छा माना जाता है.

मान्यता है कि तुलसी को जल चढ़ाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

हालांकि, खरमास के दिनों में तुलसी से जुड़ी कुछ गलतियां आपके ऊपर भारी पड़ सकती है.

खरमास के दौरान तुलसी से जुड़े कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. ना मानने का बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

मान्यता है कि खरमास में पड़ने वाली एकादशी, मंगलवार और रविवार के दिन कभी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.

इसके साथ ही इस दिन तुलसी के पौधे को जल भी नहीं अर्पण करना चाहिए, ऐसा करना मां लक्ष्मी को रुठा सकता है.

अगर मां लक्ष्मी नाराज हो जाएं तो घर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. कंगाली घर में प्रवेश कर जाती है.