घर में इन 5 जगहों पर बिल्कुल न रखें तुलसी का पौधा, होगी पैसों की बर्बादी

30 JAN 2024

हिंदू धर्म में तुलसी को पौधे को बहुत ही पूजनीय माना गया है. कहते हैं कि तुलसी में स्वयं धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है.

जिस घर में तुलसी होती है, वहां कभी धन और सुख-समृद्धि की कमी नहीं होता है. वास्तु में तुलसी के स्थान को लेकर कुछ खास बातें कही गई हैं.

जिस घर में तुलसी होती है, वहां कभी धन और सुख-समृद्धि की कमी नहीं होता है. वास्तु में तुलसी के स्थान को लेकर कुछ खास बातें कही गई हैं.

तुलसी का पौधा घर के अंधेरे कोने में कभी नहीं लगाना चाहिए. इसे हमेशा खुले स्थान पर लगाने की सलाह दी जाती है.

अंधेरे कोने में

दक्षिण दिशा यमराज और पितरों की होती है. इसलिए तुलसी का पौधा इस दिशा में कभी न रखें. इसके लिए सर्वोत्तम दिशा उत्तर-पूर्व है.

दक्षिण दिशा

तुलसी को कभी भगवान-शिव और गणेश की मूर्ति के पास न रखें. तुलसी घर के मंदिर के आस-पास लगाने से घर में समृद्धि आती है.

शिव-गणेश की मूर्ति के पास

कुछ लोग तुलसी को छत पर रखने की गलती करते हैं. तुलसी को भूलकर भी छत पर नहीं रखना चाहिए. इससे अच्छे परिणाम नहीं मिलते हैं.

छत

तुलसी को घर में बेसमेंट में भी नहीं रखना चाहिए. यह भी कोशिश करें कि तुलसी की शाखाएं या पत्तियां कभी भी जमीन को न छूएं.

बेसमेंट