By: Aajtak.in
सनातन धर्म में तुलसी का पौधा बेहद शुभ और धार्मिक माना जाता है. साथ ही तुलसी की पूजा भी की जाती है.
कहते हैं कि तुलसी लगाने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है. दरअसल, तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है.
शास्त्रों के मुताबिक, तुलसी की पत्तियों का प्रयोग अगर पूजा के भोग में किया जाए तो वह भी सबसे शुभ माना जाता है.
तो आइए जानते हैं कि तुलसी से जुड़ी कौन सी गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
कहते हैं कि घर में सूखी तुलसी लगे रहना बेहद अशुभ माना जाता है. इसलिए, तुलसी का पौधा सूखते ही नया पौधा लगा देना चाहिए. सूखी तुलसी होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.
भूलकर भी रविवार, एकादशी, द्वादशी या रात के समय तुलसी को नहीं तोड़ना चाहिए. साथ ही गंदे हाथों से तुलसी को छूना भी नहीं चाहिए.
शास्त्रों के मुताबिक, सूखी तुलसी बेहद अशुभ मानी जाती है. इसलिए, तुलसी सूखने के बाद उसे या तो नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए या मिट्टी में गाढ़ देना चाहिए.
तुलसी लगाने की सबसे अच्छी जगह वो होती है, जहां तुलसी को सीधे धूप और प्राकृतिक तत्व प्राप्त हो.
इस बात का ख्याल रखें कि टूटी हुई तुलसी की पत्तियां पैरों के नीचे न आएं. बल्कि टूटी हुई तुलसी को जमीन में गाढ़ दें.