तुलसी को जल चढ़ाते समय करें इस मंत्र का जाप, पैसों से भर जाएगी जेब

तुलसी को जल चढ़ाते समय करें इस मंत्र का जाप, पैसों से भर जाएगी जेब

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे को घर में लगाना काफी शुभ माना जाता है.

अगर आप तुलसी के पौधे को रोज सुबह जल अर्पित करते हैं तो मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं.

हालांकि, तुलसी को जल देने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना काफी ज्यादा जरूरी है.

सुबह उठकर सबसे पहले स्नान कर लें, उसके बाद ही तुलसी पर जल अर्पित करें.

अगर हो सके तो तुलसी को जल चढ़ाते समय ऐसे कपड़े को धारण करें, जिस पर सिलाई न की गई हो.

तुलसी को जल चढ़ाते समय अगर आप एक और काम कर लेंगे तो मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होंगी.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी को जल देते समय 'ॐ सुभद्राय नम:' मंत्र का 11 या 21 बार जाप करें.

मान्यता है कि तुलसी पर जल चढ़ाते समय इस मंत्र का जाप आर्थिक तंगी दूर कर देता है. घर में मां लक्ष्मी वास करती हैं.

बस ख्याल रहे कि रविवार के दिन तुलसी के पौधे को जल नहीं चढ़ाना चाहिए. ना ही पत्ते उतारने चाहिए.