By Aajtak.in
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र और पूजनीय माना गया है. तुलसी को धन की देवी लक्ष्मी का स्वरूप ही माना जाता है.
जिस घर में तुलसी की नियमित पूजा होती है, वहां धन के भंडार कभी खाली नहीं होते हैं. इसलिए लोग तुलसी को हमेशा हरा-भरा रखते हैं.
कुछ लोग तुलसी सूखना अपशकुन मानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी के सूखे हुए पत्ते भी इंसान की तकदीर चमका सकते हैं.
1. सूखी हुई तुलसी की पत्तियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन के स्थान पर रख दीजिए. इससे देवी लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी.
तुलसी के सूखे पत्तों की महक आपके घर में सुख-समृद्धि लेकर आएगी. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.
2. यदि आपके घर में बाल गोपाल हैं तो रोज सुबह पानी में तुलसी की सूखी पत्तियां डालकर उनकी प्रतिमा को स्नान करें. शुभ फल प्राप्त होगा.
3. भगवान कृष्ण को भी तुलसी की पत्तियां अत्यंत प्रिय हैं. आप किसी मिष्ठान में इसे मिलाकर भगवान को भोग लगा सकते हैं.
तुलसी की एक पत्ती का इस्तेमाल करीब 15 दिन तक भगवान श्री कृष्ण के भोग लगाने वाले प्रसाद में किया जा सकता है.