हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बेहद पूजनीय माना जाता है. माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस घर में मां लक्ष्मी का वास भी होता है.
दरअसल, तुलसी में भगवान विष्णु का वास होता है. कहते हैं कि घर में तुलसी लगाने से सकारात्मकता बढ़ती है.
मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे में जल अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है.
तो आइए जानते हैं कि तुलसी की ऐसी कौन सी चीज है जिसका प्रयोग करने से व्यक्ति की आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाती है.
जितना ज्यादा शुद्ध तुलसी का पौधा होता है उतना ज्यादा शुभ और शुद्ध तुलसी जल होता है.
तुलसी को रातभर पानी में भिगोकर रखें और फिर उस पानी का छिड़काव पूरे घर में करें. ऐसा करने से घर की सभी नकारात्मकता समाप्त हो जाएगी.
तुलसी के पत्तों के पानी से भगवान श्रीकृष्ण को स्नान कराना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से भगवान श्रीकृष्ण की असीम कृपा बनी रहती है.
तुलसी का पानी हमेशा तांबे के पात्र में ही रखना चाहिए और उस पानी को पूजा घर में रखें.
सुबह तुलसी को जल चढ़ाते समय ॐ-ॐ' मंत्र का 11 या 21 बार जाप किया जाना चाहिए, ऐसा करने से घर के सभी आर्थिक संकट और समस्याएं दूर हो जाएंगी.