हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को खास मान्यता दी गई है. तुलसी का पूजन करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.
जिस घर में तुलसी की पूजा की जाती हो, वहां रहने वालों को कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.
वास्तु शास्त्र में तुलसी के कुछ उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें करने से सभी संकट दूर हो जाते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो सूखी हुई तुलसी की जड़ घर के मुख्य दरवाजे पर बांध दें.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, जो इंसान ऐसा करता है, उसके घर में मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पड़ती है.
मान्यता है कि अगर मुख्य द्वार पर तुलसी की जड़ बांध दें तो नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है. वास्तु दोष दूर हो जाता है.
ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और सुख-शांति बनी रहती है. घर में हमेशा धन-दौलत रहती है.
यह उपाय करने के लिए सूखी हुई तुलसी की जड़ लेकर एक लाल कपड़े में चावल के साथ बांध लें.
इसके बाद तुलसी की जड़ और बाकी चीजों को लाल रंग के कलावे में लपेटकर दरवाजे पर बांध दें.