मेन गेट पर बांध दें इस चमत्कारी पौधे की जड़, गरीबी छोड़ देगी घर 

मेन गेट पर बांध दें इस चमत्कारी पौधे की जड़, गरीबी छोड़ देगी घर 

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को खास मान्यता दी गई है. इसी वजह से इसकी पूजा भी की जाती है.

तुलसी का पौधा सुख-समृद्धि का प्रतीक भी है, जिसके घर में रहने से तंगहाली नहीं आती है. 

अगर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो तुलसी से जुड़ा एक उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.

वास्तु के अनुसार, घर के मेन गेट पर तुलसी के पौधे की जड़ को बांध दीजिए. 

घर में सूख चुके तुलसी के पौधे की जड़ इस्तेमाल कर सकते हैं, सूखा पौधा नहीं है तो गमले या बगीचे में लगे पौधे से तोड़ लें. 

हालांकि, यह ध्यान रखें कि जड़ को कभी भी बुधवार, रविवार या किसी एकादशी पर नहीं तोड़ें. 

वहीं यह भी ख्याल रहे कि अगर हरे-भरे पौधे से जड़ निकाल रहें हैं तो पौधे को नुकसान न हो और वह सूख न जाए.

वास्तु के अनुसार, घर के मेन गेट पर तुलसी के पौधे की जड़ बांधने सुख-समृद्धि का घर में वास होगा. 

ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी. आपके तंगहाली भरे दिन दूर हो जाएंगे.