15 Novemeber 2021 By: Sachin Dhar Dubey

तुलसी विवाह पर करें ये उपाय, मिलेगी खुशहाली


हिंदू धर्म में तुलसी जी को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. कार्तिक मास में तुलसी पूजा का विशेष महत्व है.

देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के अवतार शालीग्राम के साथ तुलसी जी का विवाह किया जाता है. 

मान्यता है कि तुलसी विवाह के दिन आर्थिक तंगी को दूर करने  के लिए तुलसी मंत्र का जाप करने से लाभ मिलता है.

तुलसी पूजा के समय 'महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते..' मंत्र का जाप करें.

इससे व्यक्ति की इच्छाएं पूरी होती हैं. वहीं, आर्थिक तंगी दूर होने के साथ सुख समृद्धि मिलती है.

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करते हुए तुलसी जी की 11 परिक्रमा करें.

माना जाता है कि ऐसा करने से तुलसी जी सारे रोग-दोष दूर करती हैं.

विवाह में बाधा आ रही हो तो देवोत्थान एकादशी के दिन तुलसी विवाह का आयोजन जरूर करें. 

तुलसी विवाह के दिन तुलसी मंगलाष्टक का पाठ करने से कार्यों में सफलता मिलती है.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...